नाटाणी परिवार के सदस्यगण अपना नाम लिखकर अपने परिवार की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे।

Welcome to Akhil Bharti Natani Parivaar

प्रमुख समाचार

  • अखिल भारतीय नाटाणी परिवार (समिति) की ओर से रविवार दिनांक 01 जनवरी, 2017 को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह, पौष बडा प्रसादी एवं बैवसाईट का लोकार्पण समारोह राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चौपड, जयपुर पर है।
  • नाटाणी परिवार के जो भी सदस्य संस्था के सदस्य नही बने हुए है वह कृपया फार्म डाउनलोड कर भरकर शुल्क के साथ भिजवाये शेष जानकारी सदस्यता फार्म लिंक पर दे रखी है।
  • परिवार की जानकारी/वंशावली में येद कोई त्रृति पाई जाती है तो कम्पलिट प्रोफाईल में जाकर मकपजध्नचकंजम फार्म पर करेक्शन करके भिजवाये ताकि संशोधन किया जा सके।

मैसेज

  • नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए ।

गतिविधियां

  • 04 मई 2015-परिंडा अभियान
  • मई 2015-नेपाल में भूकम्प पीड़ि‍तो की सहायता
  • 26 जून 2015-समिति की बैठक में नाटाणी परविार की धरोहरो के संरक्षण का निर्णय
  • 21 अगस्त 2015-प्रतिभावान छात्राओं और भामाशाहों का सम्मान (महाराजा बालिका विघालय)
  • 31 अगस्त 2015-एआईसीएस की अखिल भारतीय परीक्षा में 14 रैंक हासिल करने वाले पंकज नाटाणी एवं गोल्ड मे‍डलिस्ट वर्षा गुप्ता का सम्मान

हमारे बारे में

खण्डेलवाल (वैश्य) समाज एक प्रतिष्ठित समाज है, इसमें 72 गोत्र है और इनमें नाटाणी गोत्र प्रमुख है। जयपुर में नाटाणी परिवार का विशेष योगदान रियायतकाल से ही रहा है। जिसका उल्लेख इतिहास के अनेक ग्रन्थों में है। जयपुर में नाटाणियों का रास्ता, नाटाणियों का बाग, नाटाणियों का चौराहा, नाटाणियों की मोरी इस बात का प्रमाण है। साथ ही नाटाणियों की कुछ पुरातत्व हवेलियां जिन्हें सरकार ने संरक्षित धरोहरों में शामिल किया है। नाटाणी परिवार एक बहुत बड़ा गोत्र है, जिसके सदस्य भारत में ही नही विदेशों में भी रह रहे है। सामाजिक उत्थान के लिये वैश्य समाज के गोत्र नाटाणी ने वर्ष 2010 में सभी परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिये अखिल भारतीय नाटाणी परिवार (समिति) का गठन श्री विनय कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में किया गया। समिति परिवार के सदस्यों के सहयोग से सामाजिक उत्थान के लिये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी निभाने के लिये प्रयासरत है।

Advertisement Panel